ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी
गढ़पुरा . थाना क्षेत्र के सुंदरवन चौक मालीपुर-हसनपुर पथ में बुधवार देर रात्रि गन्ना लदे ट्रैक्टर चालक ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया, जिससे व बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार हरखपुरा निवासी भुट्टू दास की 28 वर्षीय पुत्र नेती दास बताया गया. वह मजदूरी कर घर को […]
गढ़पुरा . थाना क्षेत्र के सुंदरवन चौक मालीपुर-हसनपुर पथ में बुधवार देर रात्रि गन्ना लदे ट्रैक्टर चालक ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया, जिससे व बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार हरखपुरा निवासी भुट्टू दास की 28 वर्षीय पुत्र नेती दास बताया गया. वह मजदूरी कर घर को लौट रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल से उक्त घायल को पीएचसी भेजा, जहां से इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.