एसपी ने थाने का निरीक्षण किया

तस्वीर-थाना भवन निर्माण का निरीक्षण करते एसपी तस्वीर-5बरौनी. एसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को बरौनी दुलरूआ धाम परिसर में फुलवडि़या थाने के भवन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि फुलवडि़या थाने के लिए पूर्व से चयनित भूमि को ग्रामीणों के विरोध के कारण फिलहाल निरस्त कर दिया गया है. डीएम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:03 PM

तस्वीर-थाना भवन निर्माण का निरीक्षण करते एसपी तस्वीर-5बरौनी. एसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को बरौनी दुलरूआ धाम परिसर में फुलवडि़या थाने के भवन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि फुलवडि़या थाने के लिए पूर्व से चयनित भूमि को ग्रामीणों के विरोध के कारण फिलहाल निरस्त कर दिया गया है. डीएम के निर्देश पर फुलवडि़या थाना के लिए नये सिरे से जमीन का चयन किया जा रहा है. भवन निर्माण के लिए दुलरूआ धाम परिसर सहित दो-तीन स्थलों का निरीक्षण किया गया है. थाना भवन के निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि अगर सही जगह मिल जाती है तो फुलवडि़या थाने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा के लिए अलग से एक ओपी खोलने का भी विचार किया जा रहा है. इस अवसर पर डीएसपी मो अब्दुल्ला, एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, डीसीएलआर रवि कुमार, अंचल अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, तेघड़ा के थानाध्यक्ष अमरनाथ झा, फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु, इंस्पेक्टर सर्किल गजेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्रमौली प्रसाद,अंचल अमीन सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version