तसवीर-मंडल कारा में खिलाडि़यों से परिचय करते मंडल काराधीक्षक भोलानाथ सिंहतसवीर-27(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). मंडल कारा, बेगूसराय में नववर्ष के पहले दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मंडल काराधीक्षक भोलानाथ सिंह ने कारा के बंदियों को दो टीम पूर्वी एवं पश्चिमी खंड बना कर इस प्रतियोगिता को कराया. पूर्वी खंड में कप्तान में रू प में सोनू झा, लालचंद, जितेंद्र, राजकिशोर, प्रमोद यादव, राजू, शमसुल, शकील, बिरजू, टिंकू, मनोज शामिल थे. वहीं पश्चिमी खंड के कप्तान के रू प में छोटू कुमार के साथ अजय, कल्याणी, बबलू, मुकेश, बिट्टू, विकास, दीपक, अमर व अन्य बंदी खिलाड़ी के रू प में शामिल थे. मैच का उद्घाटन मंडल काराधीक्षक भोलानाथ सिंह ने किया. इस मौके पर सबसे पहले उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय किया. इसके बाद क्रिकेट मैच शुरू हुआ. दोनों ही टीमों के बंदियों ने बैटिंग और बॉलिंग कर उपस्थित लोगों को अचंभित किया. इस मौके पर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी खंड के खिलाडि़यों ने 9 विकेट खोकर 134 रन बनाये. इसके जवाब में खेलते हुए पूर्वी खंड के खिलाड़ी 124 रन पर ही सिमट कर रह गये. बाद में विजेता और उप विजेता टीम को मंडल काराधीक्षक श्री सिंह ने पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता. जीत के लिए किया गया प्रयास ही असली जीत है. उन्होंने कहा कि खेल के मैदान ही एक ऐसी जगी है, जहां कोई भेदभाव नहीं होता है. सभी लोग खेल भावना से अपनी टीम को जिताने का लक्ष्य रखते हैं.
नववर्ष मंडल कारा में हुआ क्रिकेट मैच
तसवीर-मंडल कारा में खिलाडि़यों से परिचय करते मंडल काराधीक्षक भोलानाथ सिंहतसवीर-27(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). मंडल कारा, बेगूसराय में नववर्ष के पहले दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मंडल काराधीक्षक भोलानाथ सिंह ने कारा के बंदियों को दो टीम पूर्वी एवं पश्चिमी खंड बना कर इस प्रतियोगिता को कराया. पूर्वी खंड में कप्तान में रू प में सोनू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement