बरियापुर स्कूल में बनेंगे दो कमरे

प्रधानाध्यापक के विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसदतस्वीर-समारोह को संबोधित करते बेगूसराय सांसद तस्वीर-24खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र के मेहनत कश किसानों द्वारा बनाया गया बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर है. उक्त बातें विद्यालय के प्रधानाध्यापक गीता प्रसाद मेहता के विदाई सह सम्मान समारोह में सांसद डॉ भोला सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

प्रधानाध्यापक के विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसदतस्वीर-समारोह को संबोधित करते बेगूसराय सांसद तस्वीर-24खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र के मेहनत कश किसानों द्वारा बनाया गया बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर है. उक्त बातें विद्यालय के प्रधानाध्यापक गीता प्रसाद मेहता के विदाई सह सम्मान समारोह में सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. सम्मान समारोह में मेहता को अंग वस्त्र आदि से सम्मानित कर उनके अच्छे कार्यों की सराहना की.विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने वर्तमान मांझी सरकार पर करारा प्रहार किया. सांसद डॉ सिंह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब बिहार की तकदीर तसवीर बदलने वाली है. ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय में दो कमरा, बरामदा सहित चहारदीवारी, उपस्कर छात्राओं के लिए मनोरंजन कक्ष देने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान मुखिया प्रेमलता देवी ने की. वही मंच संचालन शिक्षक राजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह,राजकिशोर महतो,शिवचंद्र महतो, रालोसपा के विधानसभा प्रभारी रामत्याग महतो सहित आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version