नीलगायों के आतंक से किसान परेशान

तस्वीर-तहस-नहस फसल को दिखाते किसान तस्वीर-1नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के खम्हार बहियार में नीलगायों के आतंक से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बताया जाता है कि नीलगायों ने सैकड़ों एकड़ में लगी धनिया, सरसों आदि फसलों को तहस-नहस कर दिया है. किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के कारण हमलोग नीलगायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

तस्वीर-तहस-नहस फसल को दिखाते किसान तस्वीर-1नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के खम्हार बहियार में नीलगायों के आतंक से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बताया जाता है कि नीलगायों ने सैकड़ों एकड़ में लगी धनिया, सरसों आदि फसलों को तहस-नहस कर दिया है. किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के कारण हमलोग नीलगायों को कुछ नहीं कर पाते हैं. इस संबंध में किसान रामाकांत सिंह, विनय सिंह, पंकज सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि फसलों को बरबाद किये जाने से लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. नीलगाय दिन भर उत्पात मचाते रहता है. किसानों ने जिलाधिकारी से फसल क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. दर्जनों किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर मामले से अवगत कराया. इस संबंध में बीएओ अरुण कुमार ने बताया कि नीलगाय की समस्या पूरे प्रखंड क्षेत्र में है. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन एवं वन विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version