मनरेगा में मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी का आरोप

गढ़पुरा. क्षेत्र की कोरैय पंचायत में मनरेगा योजना में मजदूरी के भुगतान में गड़बड़ी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जानकारी के अनुसार मनरेगा मजदूर हरखपुरा निवासी महावीर दास, शोभा देवी, सुदो शर्मा, मनीष कुमार, बुलक दास आदि लोगों ने इस संबंध में रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से प्रखंड विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

गढ़पुरा. क्षेत्र की कोरैय पंचायत में मनरेगा योजना में मजदूरी के भुगतान में गड़बड़ी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जानकारी के अनुसार मनरेगा मजदूर हरखपुरा निवासी महावीर दास, शोभा देवी, सुदो शर्मा, मनीष कुमार, बुलक दास आदि लोगों ने इस संबंध में रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया है. इसमें दरसाया गया है कि हमलोग दो वर्ष पूर्व सड़क व पौधारोपण कार्य करीब 60-60 दिन किये हैं, जिसका भुगतान अब तक नहीं मिला है. मजदूरी की राशि रोजगार सेवक से मांगने पर मुखिया से जाकर लेने को कहा गया, जिसके बाद आज तक मुखिया के द्वारा नहीं दिया गया. मजदूरी की राशि देने के बदले पैसे की भी मांग किये जाने के बारे में दरसाया गया है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया मिथिलेश देवी ने बताया कि मनरेगा योजना मद की राशि का अभाव है. फिर भी क्रमश: तरीके से मजदूरों को भुगतान किया जा रहा है. वही पैसे की मांग का आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version