पिटाई से आहत व्यावसायियों का फूटा आक्रोश बखरी में जाम की सड़क
तसवीर-सड़क जाम करते व्यवसायीतसवीर-3घंटों मची रही अफरा-तफरीबखरी. शहर में बढ़ते अपराध एवं उपद्रवियों के द्वारा धमकी व पिटाई से आहत बाजार के व्यवसायियों ने सेंट्रल बैंक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह ही जाम लगा दिया. इस मौके पर आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. इस मौके पर लोगों का आरोप […]
तसवीर-सड़क जाम करते व्यवसायीतसवीर-3घंटों मची रही अफरा-तफरीबखरी. शहर में बढ़ते अपराध एवं उपद्रवियों के द्वारा धमकी व पिटाई से आहत बाजार के व्यवसायियों ने सेंट्रल बैंक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह ही जाम लगा दिया. इस मौके पर आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. इस मौके पर लोगों का आरोप था कि बखरी पुलिस व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण में व्यवसाय करने की सुविधा देने एवं उत्पातियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.ज्ञात हो कि 31 दिसंबर को गढ़पुरा थाना क्षेत्र की कोरियामा पंचायत के पूर्व मुखिया समर्थकों ने बाजार के कई स्थानों पर उपद्रव मचाया था. इस क्रम में कई दुकानों में घुस कर व्यवसायियों को गाली-गलौज और हाथापाई की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को लेकर व्यवसायियों के साथ-साथ आमलोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल एवं उनके पुलिस पदाधिकारियों को आक्रोश का सामना करना पड़ा था. इस मौके पर पूर्व प्रमुख पवन कुमार नेमानी, व्यवसायी सुरक्षा मंच के अध्यक्ष नगर पार्षद सिधेश आर्य, पार्षद शिव सहनी, पूर्व मुखिया मनोहर केसरी आदि के समझाने के बाद लगभग चार घंटे बाद जाम तोड़वाया. जाम का नेतृत्व व्यवसायी अजय कुमार गोयनका, राजेश राज, अमित कुमार, साहेब पोद्दार, सउद आलम, ओमप्रकाश गुप्ता, इजहार आलम व मो सरफराज कर रहे थे. इस बाबत थानाध्यक्ष सी इंसपेक्टर अशोक मंडल ने बताया कि दोनों पक्षों को शनिवार की संध्या में विवाद को सुलझाने के लिए समय दिया गया है. इस जाम को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.