इंटर का परीक्षा फॉर्म पांच जनवरी से भरे जायेंगे
वलिया. प्रखंड के पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर में इंटर परीक्षा 2015 का परीक्षा फॉर्म पांच जनवरी से भरे जायेंगे. उक्त आशय की जानकारी प्राचार्य डॉ रामनंदन सिंह ने दी. इसमें कहा कि पांच से सात जनवरी तक विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्र-छात्राओं का तथा 8 से 10 जनवरी तक कला के नियमित एवं स्वतंत्र […]
वलिया. प्रखंड के पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर में इंटर परीक्षा 2015 का परीक्षा फॉर्म पांच जनवरी से भरे जायेंगे. उक्त आशय की जानकारी प्राचार्य डॉ रामनंदन सिंह ने दी. इसमें कहा कि पांच से सात जनवरी तक विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्र-छात्राओं का तथा 8 से 10 जनवरी तक कला के नियमित एवं स्वतंत्र छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. 13 से 15 जनवरी तक सौ रुपया विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा.