गरीबों के बीच बांटा गया कंबल

चेरियाबरियारपुर. आदर्श युवा पुस्तकालय सकरबासा के प्रांगण में शुक्रवार को समाजसेवी ब्रजनंदन यादव की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अध्यक्षीय भाषण में श्री यादव ने कहा गरीब-गुरबा, विधवा, विकलांग एवं नि:सहाय लोगों की सेवा बहुत बड़ा धर्म है. उक्त कार्यक्रम समाजसेवी मो अली अहमद के सौजन्य से किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

चेरियाबरियारपुर. आदर्श युवा पुस्तकालय सकरबासा के प्रांगण में शुक्रवार को समाजसेवी ब्रजनंदन यादव की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अध्यक्षीय भाषण में श्री यादव ने कहा गरीब-गुरबा, विधवा, विकलांग एवं नि:सहाय लोगों की सेवा बहुत बड़ा धर्म है. उक्त कार्यक्रम समाजसेवी मो अली अहमद के सौजन्य से किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा मानवता के ख्याल से ऐसे नि:सहाय और बेसहारा 125 लोगों को कंबल दिया गया है. उक्त कार्यक्रम धर्म एवं जात बिरादरी से ऊपर उठ कर सभी वर्गों से लोगों को चिह्नित कर कंबल दिया गया. मौके पर राजद नेता त्रिवेणी महतो, उपप्रमुख अरविंद यादव, जितेंद्र कुमार, जगदीश यादव, मो जाकीर, रामचंद्र महतो, शिवनाथ शर्मा, अखिलेश राय सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version