17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से आक्रोश

बेगूसराय (नगर) : राज्य सरकार की लैंड बैंक योजना के तहत अख्तियारपुर व रजाैड़ा मौजे की कुल 100 एकड़ उपजाऊ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में है. किसानों के बीच इस बात को लेकर भारी आक्रोश है. इसी सिलसिले में सीताराम उच्च विद्यालय, रजाैड़ा में आमसभा का आयोजन प्रो रामाश्रय राय व श्रीकांत राय की संयुक्त […]

बेगूसराय (नगर) : राज्य सरकार की लैंड बैंक योजना के तहत अख्तियारपुर व रजाैड़ा मौजे की कुल 100 एकड़ उपजाऊ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में है. किसानों के बीच इस बात को लेकर भारी आक्रोश है. इसी सिलसिले में सीताराम उच्च विद्यालय, रजाैड़ा में आमसभा का आयोजन प्रो रामाश्रय राय व श्रीकांत राय की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया.

भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि वैसी जमीन को सरकार लेने का मन बना रही है, जो न सिर्फ बहुफसलीय है, बल्कि बढ़ती आबादी को देखते हुए वह निकट भविष्य में बास की जमीन होगी. श्री अंजान ने कहा कि रजौड़ा व जिनेदपुर का बास सहित कुल रकबा 82 एकड़ है, जबकि कुल आबादी 21 हजार है.

दर्जनों ऐसे किसान हैं, जो भूमिहीन होकर भूखों मरने पर विवश हो जायेंगे. खेतिहर मजदूर भी बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश होंगे. सरकार की यह मजदूर विरोधी नीति है. सभा को खेमयू के जिलाध्यक्ष कमली महतो, जिनेदपुर पंचायत के मुखिया सरोज कुमार, सरपंच विजय कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष हरेराम राय, रजौड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टुनटुन राय, सरपंच रामाधार राय, पंसस मो अबू तालिब, पैक्स अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता जगन्नाथ सिंह, मो अफरोज समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

किसानों ने प्रस्तावित भू अधिग्रहण से अपनी जमीन को बचाने के लिए कुरबानी देने का संकल्प लिया. उपजाऊ भूमि बचाओ संघर्ष समिति के नाम से संगठन बनाने का फैसला लिया गया. मौके पर ही 25 सदस्यीय समिति का गठन कर पप्पू सिंह को संयोजक बनाया गया. जिलाधिकारी से मिल कर अपनी बात रखने का भी निर्णय लिया गया. समिति की अगली बैठक सात मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें