छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण
तस्वीर-राशि वितरण करते भाजपा नेता तस्वीर-1साहेबपुरकमाल. उच्च विद्यालय, तरबन्ना में शनिवार को शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल एवं पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. छात्रों को साइकिल एवं पोशाक राशि का वितरण करते हुए भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक एवं संसाधनों […]
तस्वीर-राशि वितरण करते भाजपा नेता तस्वीर-1साहेबपुरकमाल. उच्च विद्यालय, तरबन्ना में शनिवार को शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल एवं पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया. छात्रों को साइकिल एवं पोशाक राशि का वितरण करते हुए भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक एवं संसाधनों के अभाव के बावजूद शिक्षक के कुशल परिश्रम से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों को काफी परिश्रम करने पर बल देते हुए कहा कि यही परिश्रम एक दिन सुखद परिणाम देगा. भाजपा नेता ने सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि का उपयोग करने का भी आह्वान छात्रों से किया. शिविर की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक जुबैर अहमद ने की. इस अवसर पर विद्यालय के 501 छात्र-छात्राओं को साइकिल योजना की राशि और 460 छात्राओं को पोशाक योजना की राशि का वितरण प्रारंभ हुआ. जो जारी था. मौके पर शिक्षक वीरेंद्र कु मार, नैयर इकबाल, राजकपूर, पंकज कुमार, ललित कुमार, इरशाद कलीम सहित अन्य कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.