मैथिल ब्राह्मण समाज की बैठक
चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव स्थित शालीग्राम पाठक के आवासीय प्रांगण में सरपंच राम नारायण पाठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मैथिल ब्राह्मण समाज के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. वहीं जयमंगला मैथिल संघ का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर देववत्त मिश्र, […]
चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव स्थित शालीग्राम पाठक के आवासीय प्रांगण में सरपंच राम नारायण पाठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मैथिल ब्राह्मण समाज के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. वहीं जयमंगला मैथिल संघ का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर देववत्त मिश्र, उपाध्यक्ष राम नारायण पाठक, सचिव दीपक झा, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम झा, संयुक्त सचिव महेश झा सहित 23 क्रियाशील सदस्यों को मनोनीत किया गया. बैठक में भाग ले रहे मंझौल पवड़ा, पहसारा, महेशवारा, विक्रमपुर सहित अन्य पंचायतों से पहुंचे दर्जनों मैथिल ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर गुलाब पाठक, अजय पाठक, जगदीश पाठक, परमानंद झा सहित अन्य मौजूद थे.