एचएम की गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
तसवीर- ज्ञापन देने जाते प्रतिनिधिमंडल के सदस्यतसवीर-18 बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व अन्य योजनाओं समेत शाम्हों उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकरण को लेकर स्मारपत्र जिला प्रशासन को सौंपा. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं में दिशाहीनता के चलते विद्यालय का माहौल विषाक्त बना दिया […]
तसवीर- ज्ञापन देने जाते प्रतिनिधिमंडल के सदस्यतसवीर-18 बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व अन्य योजनाओं समेत शाम्हों उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकरण को लेकर स्मारपत्र जिला प्रशासन को सौंपा. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं में दिशाहीनता के चलते विद्यालय का माहौल विषाक्त बना दिया गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कुछ स्वार्थी दबंग लोगों का इसमें हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों को इतना ही स्कूल के विकास के प्रति चिंता है, तो भवन निर्माण समेत स्कूल का अन्य पैसा कैसे वापस हो जाता है. इस मौके पर श्री चौधरी ने स्पष्ट रू प से जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे लोग शिक्षा के मंदिर को राजनीतिक अखाड़ा न बनने दें. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल कुमार, नगर मंत्री अजय कुमार, कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार, शुभम कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.