profilePicture

बेगूसराय में जटिल रोगों का इलाज हुआ संभव

तसवीर-इलाज के बाद मरीजतसवीर-7 सिद्धि विनायक क्रिटिकल केयर एंड हॉस्पिटल ने साइमिन परवीन को दी नई जिंदगी(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय में साइटेमिक लिप्स ट्राइ थेनेटोसस मेटफेरीटीज रोग का इलाज संभव हो गया है. इस संबंध में सिद्धि विनायक क्रिटिकल केयर एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रमेश सिंह ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को बलिया थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:02 PM

तसवीर-इलाज के बाद मरीजतसवीर-7 सिद्धि विनायक क्रिटिकल केयर एंड हॉस्पिटल ने साइमिन परवीन को दी नई जिंदगी(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय में साइटेमिक लिप्स ट्राइ थेनेटोसस मेटफेरीटीज रोग का इलाज संभव हो गया है. इस संबंध में सिद्धि विनायक क्रिटिकल केयर एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रमेश सिंह ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को बलिया थाने के हुसैना निवासी मो असफाक आलम की 15 वर्षीया पुत्री साइकिन परवीन उक्त हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंची. रोगी को चमकी, उल्टी, बुखार एवं पेट में दर्द की शिकायत को लेकर अंतिम समय में ही पहुंची. बेहोशी की अवस्था में पहुंचे इस रोगी को कुछ समय में ही हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कंट्रोल किया गया. हॉस्पिटल के डॉ सुमित वर्मा, एमडी, गोल्ड मेडलिस्ट, पटना के द्वारा रोगी के इलाज की दौरान सभी जांच करा कर बीमारी का पता लगाया. डॉ वर्मा ने बताया कि इस रोग में पेट प फेफड़ा में पानी हो जाता है. रोगी की किडनी से पेशाब के द्वारा 24 घंटे में 5 ग्राम प्रोटीन निकल रहा था. जबकि सामान्य स्थिति में 50 मिलीग्राम प्रोटीन उत्सर्जित होना था. बताया जाता है कि इस रोग का पहले बेगूसराय में कोई इलाज नहीं था. पटना जाने के चक्करमें इधर-उधर भटकने के दौरान मरीज की मौत हो जाती थी. अब इस अस्पताल में उक्त बीमारी का दवा के द्वारा ही इलाज संभव हो जाने से अब मरीजों एवं उनके परिजनों को पटना व दिल्ली जाने से मुक्ति मिल गयी है.

Next Article

Exit mobile version