उपमंडलीय अस्पताल गढ़हारा का निरीक्षण

गढ़हारा. पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के उपमंडलीय अस्पताल, गढ़हारा का निरीक्षण मुख्य चिकित्सक निदेशक, हाजीपुर के पानी गराही ने किया. निरीक्षण के दौरान श्री गराही ने अस्पताल परिसर सहित विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया. अस्पताल के वार्डों में इलाजरत मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयी और स्वयं इलाजरत मरीजों से व्यवस्था के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 5:02 PM

गढ़हारा. पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के उपमंडलीय अस्पताल, गढ़हारा का निरीक्षण मुख्य चिकित्सक निदेशक, हाजीपुर के पानी गराही ने किया. निरीक्षण के दौरान श्री गराही ने अस्पताल परिसर सहित विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया. अस्पताल के वार्डों में इलाजरत मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयी और स्वयं इलाजरत मरीजों से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान सीएमडी श्री गराही ने मरीजों का बेहतर ख्याल रखने व समय पर दवाई देने की निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों से सम्मानपूर्वक इलाज करने की बात कही. सीएमडी श्री गराही ने बेहतर व अतिरिक्त कार्य करनेवाले अस्पताल में कार्यरत ड्रेसर सुरेंद्र ठाकुर को एक हजार रुपये इनाम स्वरूप देने की घोषणा की. उक्त घोषणा से स्थानीय कर्मी व उपस्थित चिकित्सकों में प्रसन्नता देखी गयी. मौके पर पीके सिंह, डॉ शालिनी जैन, डॉ कमल भगत, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version