निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग
खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र में राशि निकालने के बावजूद वर्षों से अधर में लटकी योजनाएं आज भी उद्धारक की बाट जोह रहा है. जदयू के जिला सचिव अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रखंड परिसर में पशुओं के चारा निर्माण व रखरखाव भवन सहित मनरेगा भवनों जैसी दर्जनों योजनाएं राशि निकासी के बावजूद अब तक उसका […]
खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र में राशि निकालने के बावजूद वर्षों से अधर में लटकी योजनाएं आज भी उद्धारक की बाट जोह रहा है. जदयू के जिला सचिव अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रखंड परिसर में पशुओं के चारा निर्माण व रखरखाव भवन सहित मनरेगा भवनों जैसी दर्जनों योजनाएं राशि निकासी के बावजूद अब तक उसका निर्माण नहीं हुआ. जबकि वर्षों से निर्मित योजनाएं आधा-अधूरा बना कर यूं ही छोड़ दिया गया है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से उक्त योजना की जांच करवाते हुए उसका निर्माण पूरा करवाने की मांग की.