तसवीर-सड़क जाम करते आक्रोशित किसानतसवीर-10(पेज 3 के लिए)यूरिया खाद की मांग और खाद की कालाबाजारी के विरोध में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने रविवार की शाम कुरहा ढाला चौक पर एनएच 31 को जाम कर सरकार और प्रशासन विरोधी नारे लगाये. एनएच जाम के कारण सड़क पर घंटों आवागमन ठप रहा. जबकि दोनों छोर में गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. साहेबपुर कमाल (बेगूसराय). क्षेत्र में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. समय पर खेत में खाद नहीं डालने पर फसल को क्षति हो रही है, जबकि सरकार यूरिया खाद का पर्याप्त आवंटन नहीं कर रही है. खाद की कमी का लाभ उठाते हुए दुकानदार रात में चोरी छिपे मनमानी दर पर खाद बेचते हैं. दुकानदार 400 से 700 रुपया प्रति बोरा यूरिया धड़ल्ले से बेच रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने का कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है. किसानों का धैर्य टूट गया और बाध्य होकर एनएच जाम करना पड़ा. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे विधायक सह पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव ने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझा कर शांत कराया और पांच जनवरी को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तब किसान सड़क को जाम से मुक्त कर दिया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर राम भी उपस्थित थे.
आक्रोश : यूरिया की कालाबाजारी को लेकर सड़क पर उतरे किसान एनएच 31को किया जाम
तसवीर-सड़क जाम करते आक्रोशित किसानतसवीर-10(पेज 3 के लिए)यूरिया खाद की मांग और खाद की कालाबाजारी के विरोध में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने रविवार की शाम कुरहा ढाला चौक पर एनएच 31 को जाम कर सरकार और प्रशासन विरोधी नारे लगाये. एनएच जाम के कारण सड़क पर घंटों आवागमन ठप रहा. जबकि दोनों छोर में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है