तालिमी मरकज टोला सेवकों की बैठक्
बेगूसराय (नगर). बिहार राज्य महादलित अल्पसंख्यक तालिमी मरकज टोला सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक मध्य विद्यालय, हर्रख में किया गया. इसमें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन पर मानव शंृखला बना कर स्वागत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही लंबित मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग जिलाधिकारी से की है. बैठकमें […]
बेगूसराय (नगर). बिहार राज्य महादलित अल्पसंख्यक तालिमी मरकज टोला सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक मध्य विद्यालय, हर्रख में किया गया. इसमें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन पर मानव शंृखला बना कर स्वागत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही लंबित मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग जिलाधिकारी से की है. बैठकमें प्रदेश संयोजक ब्रह्मनंद दास, जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार, तारिक अनवर, वकील रजक, शंभु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.