पड़ोसी संग महिला फरार
बरौनी. तेघड़ा प्रखंड की फु लवडि़या-तीन पंचायत निवासी छह बच्चों की मां अपने पड़ोसी के साथ फरार हो गयी. फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि अपहृता के पति की शिकायत पर गांव के ही एक व्यक्ति पर थाने में कांड संख्या-02/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में […]
बरौनी. तेघड़ा प्रखंड की फु लवडि़या-तीन पंचायत निवासी छह बच्चों की मां अपने पड़ोसी के साथ फरार हो गयी. फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि अपहृता के पति की शिकायत पर गांव के ही एक व्यक्ति पर थाने में कांड संख्या-02/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में फुलवडि़या पुलिस अनुसंधान कर रही है.