छात्रवृत्ति राशि का वितरण

खोदाबंदपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेदूलिया में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र ने किया. विद्यालय प्रधान राम नारायण दास ने बताया कि अनुसूचित जाति के 51 छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति राशि 49 हजार 2 सौ का वितरण किया जाना है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 5:02 PM

खोदाबंदपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेदूलिया में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र ने किया. विद्यालय प्रधान राम नारायण दास ने बताया कि अनुसूचित जाति के 51 छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति राशि 49 हजार 2 सौ का वितरण किया जाना है. इसमें वर्ग प्रथम से चतुर्थ तक के 26 छात्र व छात्राएं, वर्ग पंचम से षष्ठ वर्ग के 19 छात्र-छात्राओं, वर्ग सप्तम व अष्टम वर्ग के छह छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण करना है. वर्ग प्रथम से चतुर्थ के बच्चों के बीच 600 रुपया, वर्ग पंचम से षष्ठ वर्ग के बच्चों के लिए 1200 रुपया व वर्ग सप्तम व अष्टम के 1800 रुपया प्रत्येक बच्चे के हिसाब से वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम में पंचायत सदस्य फूल कुमार पासवान, सरोज कुमार, चंद्रदेव सहनी, रामनंदन महतो, रामबालक राम, चंदन कुमार, युगल किशोर पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version