तसवीर- पत्रकारों को जानकारी देते अंचल प्रमुखतसवीर-12(आवश्यक) रक्तदान, पौधारोपण के साथ होंगे कई कार्यक्रमबेगूसराय (नगर). यूको बैंक छह जनवरी को अपना 73 वां स्थापना दिवस मनायेगा. इसके लिए बेगूसराय अंचल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यूको बैंक के अंचल प्रमुख ललित कुमार बाबू ने पत्रकारों को बताया कि स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए बैंक के द्वारा कई सामाजिक दायित्व के तहत कार्य को धरातल पर उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय इस मौके पर रक्तदान, पौधारोपण एवं ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे बेगूसराय अंचल के 10 जिलों में फैली कुल 63 शाखाओं में स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा बैंक बेगूसराय जिले में अग्रणी जिला बैंक की भूमिका निभा रहे हैं. बेगूसराय जिले में 35 शाखाएं कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकत्तर शाखाओं में ऑन साइट एटीएम की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस अंचल के तहत कुल 53 एटीएम कार्यरत हैं. बेगूसराय अंचल का कुल कारोबार 3151.26 करोड़ हो गया है. बैंक के कार्यों का जिक्र करते हुए अंचल प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत इस अंचल में कुल 97,709 खाते खोले गये. चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल दो मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. इसमें कुल 6.79 करोड़ स्वीकृति की गयी. इस मौके पर उपअंचल प्रमुख राज कुमार मीना, मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
यूको बैंक के 73 वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी
तसवीर- पत्रकारों को जानकारी देते अंचल प्रमुखतसवीर-12(आवश्यक) रक्तदान, पौधारोपण के साथ होंगे कई कार्यक्रमबेगूसराय (नगर). यूको बैंक छह जनवरी को अपना 73 वां स्थापना दिवस मनायेगा. इसके लिए बेगूसराय अंचल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यूको बैंक के अंचल प्रमुख ललित कुमार बाबू ने पत्रकारों को बताया कि स्थापना दिवस को यादगार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement