तसवीर-गणितज्ञ का स्वागत करते साइकिल विचार मंच के सदस्यतसवीर-18साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने शाल व बुके देकर किया सम्मानितबेगूसराय (नगर). सुपर 30 के निदेशक गणितज्ञ आनंद कुमार का शहर के पनहांस स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रभाकर कुमार, ओम प्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्टू, विजय प्रकाश, अनिल कुमार, निरंजन कुमार, नितेश रंजन, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार गांधी, गणेश गुणवंत, विनोद कुमार, आलोक कुमार, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनका शाल व बुके से सम्मान किया गया. ज्ञात हो कि सुपर 30 के निदेशक बखरी के एक कार्यक्रम में अपना व्याख्यान देने जा रहे थे. उन्हें बेगूसराय लाने का प्रयास राजकिशोर पाठक ने किया. इनके प्रयास से बेगूसराय के बखरी जैसे ग्राम में आनंद जी का गणित की कक्षा आयोजित हो सकी. वहीं दूसरी ओर एकता शक्ति फाउंडेशन, हरदिया के समीप भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर संस्था के जिला समन्वयक मनोज कुमार गुड्डू, अजय सिंह, प्रदीप पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
गणितज्ञ आनंद कुमार का किया गया स्वागत
तसवीर-गणितज्ञ का स्वागत करते साइकिल विचार मंच के सदस्यतसवीर-18साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने शाल व बुके देकर किया सम्मानितबेगूसराय (नगर). सुपर 30 के निदेशक गणितज्ञ आनंद कुमार का शहर के पनहांस स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रभाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement