गौतम धाम के लिए दान में दी जमीन

तसवीर-दान देने वाले दाता का स्वागत करते लोगतसवीर-14 बढ़ रही है दान देनेवाले दाताओं की संख्याबेगूसराय (नगर). ऋषि गौतम सेवा संस्थान के लिए खम्हार निवासी रामसागर सिंह ने अपनी पैतृक दो कट्ठा जमीन दान में दी, जिसका निबंधन सोमवार को कराया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने दान देनेवाले दाता का गर्मजोशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:02 PM

तसवीर-दान देने वाले दाता का स्वागत करते लोगतसवीर-14 बढ़ रही है दान देनेवाले दाताओं की संख्याबेगूसराय (नगर). ऋषि गौतम सेवा संस्थान के लिए खम्हार निवासी रामसागर सिंह ने अपनी पैतृक दो कट्ठा जमीन दान में दी, जिसका निबंधन सोमवार को कराया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने दान देनेवाले दाता का गर्मजोशी से स्वागत किया.ज्ञात हो कि गौतम सेवा संस्थान के लिए जमीन दान देनेवाले दाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐतिहासिक बन रहे इस सेवा संस्थान के लिए कार्य प्रगति पर है. इस संस्थान में कई देवी-देवताओं के मंदिर, अनाथालय, स्वास्थ्य सेवा केंद्र, शिवनंदन सिंह, रामबदन सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामबालक सिंह, रामसागर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. संस्थान की ओर से अध्यक्ष राममिलन सिंह, सचिव रमेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष शिवनंदन सिंह व संयोजक रामबाबू सिंह ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया. इस मौके पर उपस्थित मुखिया शंकर सिंह ने कहा कि बेगूसराय के लिए आनेवाले समय में गौतम सेवा संस्थान एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के रू प में राज्य में शुमार होगा.

Next Article

Exit mobile version