जीवन जीने के लिए संघर्ष करने की जरू रत : विधायक

तसवीर-समारोह को संबोधित करते विधायक एवं कंबल लेने वालों की भीड़तसवीर-20,21स्व डेजी देवी की स्मृति में बांटे गये कंबलमटिहानी. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव जीतलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा स्व डेजी देवी की स्मृति में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:02 PM

तसवीर-समारोह को संबोधित करते विधायक एवं कंबल लेने वालों की भीड़तसवीर-20,21स्व डेजी देवी की स्मृति में बांटे गये कंबलमटिहानी. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव जीतलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा स्व डेजी देवी की स्मृति में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जीवन जीने के लिए संघर्ष करना चाहिए. समाज में जो दूसरों की चिंता करते हैं, वैसे लोगों की ही तरक्की होती है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने नयागांव जीत लाल उच्च विद्यालय में दो कमरा बनवाने की घोषणा की. इस मौके पर मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि स्व डेजी देवी के अधुरे सपनों को साकार किया जायेगा. विधायक ने कहा कि जनता का सेवक हूं और पूरी ईमानदारी के साथ रात-दिन जनता की सेवा में लगा रहता हूं. इस मौके पर विधायक ने जरू रतमंद लोगों के लिए रैन बसेरा बनाने की घोषणा की. इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव प्रभात रंजन, जदयू नेता संजय पासवान, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष परितोष कुमार,कपिलदेव राय, अमरेश राय, नीरज कुमार, सुरेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह एवं स्वागत भाषण सह अभिनंदन पत्र अवकाश प्राप्त शिक्षक आनंद प्रसाद सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version