तीन प्रखंड के माकपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक

मंसूरचक. बछवाड़ा, मंसूरचक व भगवानपुर के माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय, झमटिया नारेपुर में हुई. अध्यक्षता में अंचल मंत्री कैलाश झा एवं संचालन कृष्ण मोहन यादव,शिवजी साह ने किया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने शहीद साथियों की याद में 13 से 23 जनवरी तक शहीद पखवारे की सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:02 PM

मंसूरचक. बछवाड़ा, मंसूरचक व भगवानपुर के माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय, झमटिया नारेपुर में हुई. अध्यक्षता में अंचल मंत्री कैलाश झा एवं संचालन कृष्ण मोहन यादव,शिवजी साह ने किया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने शहीद साथियों की याद में 13 से 23 जनवरी तक शहीद पखवारे की सफलता पूर्वक बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में आदित्य नारायण चौधरी ने कहा कि कॉमरेड गंगानंद राय की हत्या 13 जनवरी, 1981 को अपराधियों ने कर दी थी. 13 जनवरी को कॉ गंगानंद राय का स्मारक नारेपुर में श्रद्धासुमन अर्पित के बाद वामपंथ कर्तव्य विषय पर सेमिनार आयोजित किया जायेगा.16 जनवरी से 22 जनवरी तक गांव-गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर अपने शहीद साथी कॉ देव कुमार, कॉ सुरेश यादव, कॉ राम पदारथ यादव, कॉ अरुण साह, अजय चौधरी, ग्यास उद्दीन, प्रखर किसान नेता कॉ भासो कुंवर, जगदीश झा, रामानंद राम, देवनारायण सिंह, योगी यादव आदि को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. इस अवसर पर पार्टी के कई केंद्रीय एवं प्रदेश नेता भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version