मदरसे में दो कमरा निर्माण कराने की घोषणा की

तस्वीर-कंबल वितरण करते समाजसेवी उपेंद्र सिंह तस्वीर-5(आवश्यक ) छौड़ाही में समाजसेवी उपेंद्र सिंह 300 गरीबों के बीच कंबल वितरितछौड़ाही. समाजसेवी सह भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कंबल वितरण समारोह के दौरान कहा.हम बांटने नहीं गरीबों का आशीर्वाद लेने यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि आप कंबल लेकर हम पर एहसान कर रहे है. छौड़ाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:02 PM

तस्वीर-कंबल वितरण करते समाजसेवी उपेंद्र सिंह तस्वीर-5(आवश्यक ) छौड़ाही में समाजसेवी उपेंद्र सिंह 300 गरीबों के बीच कंबल वितरितछौड़ाही. समाजसेवी सह भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कंबल वितरण समारोह के दौरान कहा.हम बांटने नहीं गरीबों का आशीर्वाद लेने यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि आप कंबल लेकर हम पर एहसान कर रहे है. छौड़ाही के उर्दू मध्य विद्यालय बकारी में सोमवार को आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि हमसे सुख-दुख में लगातार आपके साथ है. आपके चेहरे पर मुस्कान के लिए कुछ भी करेंगे. श्री सिंह ने 2015 के अंत तक स्वयं बकारी विद्यालय में दो कमरा बनवाने की घोषणा की. बेगूसराय के डीपी चौधरी ने कहा कि दलित, गरीब, अकलियतों के बीच कंबल वितरण कर श्री सिंह ने पुण्य का काम किया है. समारोह में प्रखंड के दर्जन भर गांव से आये करीब तीन सौ गरीबों के बीच कंबल के साथ-साथ चूरा व गुड़ वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना संजर आलम ने की. संचालन विद्यालय प्रधान मो सरफराज आलम कर रहे थे. जबकि अतिथियों का स्वागत सलमा अंजुम ने किया. मौके पर भाजपा नेता कुंदन कुमार, मो निजामुद्दीन, मुखिया विजय सिंह, प्रमिला देवी, सुभद्रा भारती, भाजपा दलित मोरचा के राजेश पासवान, मो फैयाद आलम, मौलाना अब्दुल बदूर, मो गुलाब,विनोद पासवान के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version