15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
तसवीर-उदघाटन करते सांसदतसवीर-2 सांसद ने किया उदघाटनजीडी कॉलेज एवं नीमाचांदपुरा के बीच मैच खेला गयामटिहानी. प्रखंड के केएल उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15 दिवसीय एलएफसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को शुरू हुआ. इस आयोजन का बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया. सांसद ने कहा कि बेगूसराय खेल और खिलाडि़यों […]
तसवीर-उदघाटन करते सांसदतसवीर-2 सांसद ने किया उदघाटनजीडी कॉलेज एवं नीमाचांदपुरा के बीच मैच खेला गयामटिहानी. प्रखंड के केएल उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15 दिवसीय एलएफसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को शुरू हुआ. इस आयोजन का बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया. सांसद ने कहा कि बेगूसराय खेल और खिलाडि़यों की धरती रही है. यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने खिलाडि़यों को खेल के माध्यम से बेहतर करने की नसीहत दी. सांसद ने केएल उच्च विद्यालय में चहारदीवारी और स्टेडियम बनाने की घोषणा की. उन्होंने मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह पर बिना नाम लिये एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि मटिहानी की धरती पर जब तक भूत-पिशाच रहेगा, तब तक इस धरती का विकास नहीं हो सकता है. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह, महामंत्री लक्ष्मण राय, अनिल राय, रामरतन चौधरी, मृत्युंजय कुमार वीरेश, खेल आयोजन समिति सदस्य तरुण कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार, उद्घोषक कुमार गौरव समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद जीडी कॉलेज एवं नीमाचांदपुरा के बीच मैच खेला गया.
