शिविर में कराया गया योगाभ्यास
नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत नावकोठी बाजार के पश्चिमी छोर पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान, बेगूसराय इकाई की ओर से चलाया जा रहा है. पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य योगाचार्य चंदनजी के द्वारा सुबह छह बजे से आठ बजे तक […]
नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत नावकोठी बाजार के पश्चिमी छोर पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान, बेगूसराय इकाई की ओर से चलाया जा रहा है. पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य योगाचार्य चंदनजी के द्वारा सुबह छह बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम किया जा रहा है. यह शिविर 11 जनवरी तक चलेगा. योगाचार्य ने बताया कि शिविर के माध्यम से लोगों को सारे प्राणायाम के साथ-साथ जटिल-से- जटिल रोगों का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से आत्मनिर्भरता लोगों में आती है तथा शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है. शिविर का आयोजन में डॉ जयजय प्रकाश सिंह, डॉ राजेंद्र शर्मा, राजा, वैभव कुमार, संतोष जायसवाल व अशोक सिंह की भूमिका सराहनीय रही है.