पोशाक व साइकिल राशि का वितरण
मंसूरचक. प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृ त उच्च विद्यालय, नया टोल में 393 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक के लिए कुल नौ लाख चौरानवें हजार पांच सौ रुपये का वितरण किया गया. वितरण की अध्यक्षता नागेश्वर चौधरी प्रबंधन कार्यसमिति सदस्य ने की. मुख्य अतिथि रामाधार ईश्वर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं […]
मंसूरचक. प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृ त उच्च विद्यालय, नया टोल में 393 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक के लिए कुल नौ लाख चौरानवें हजार पांच सौ रुपये का वितरण किया गया. वितरण की अध्यक्षता नागेश्वर चौधरी प्रबंधन कार्यसमिति सदस्य ने की. मुख्य अतिथि रामाधार ईश्वर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं में समानता लाने के लिए मुख्यमंत्री की योजना है. वहीं विद्यालय प्रधान खालिद हुसैन ने कहा कि नवम वर्ग में 159 छात्र व 136 छात्राओं को साइकिल के लिए 2500 रुपये एवं पोशाक के लिए एक हजार रुपये दिये गये. वहीं दशम वर्ग की कुल 98 छात्राओं को राशि प्रदान की गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से एसआइ महाराणा प्रताप सिंह मंसूरचक भी उपस्थित थे.