सहरसा-आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन आज से

बेगूसराय (नगर). रेल बजट 2014 में घोषित नयी साप्ताहिक ट्रेन (सहरसा-आनंद विहार का नियमित परिचालन सात जनवरी से शुरू हो रहा है. 15529 सहरसा-आनंद विहार(दिल्ली) के बीच नयी ट्रेन प्रत्येक बुधवार अपराह्न 15 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी, जो बेगूसराय स्टेशन पर शाम 16.38 पर आकर 16.40 में प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बृहस्पतिवार को संध्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

बेगूसराय (नगर). रेल बजट 2014 में घोषित नयी साप्ताहिक ट्रेन (सहरसा-आनंद विहार का नियमित परिचालन सात जनवरी से शुरू हो रहा है. 15529 सहरसा-आनंद विहार(दिल्ली) के बीच नयी ट्रेन प्रत्येक बुधवार अपराह्न 15 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी, जो बेगूसराय स्टेशन पर शाम 16.38 पर आकर 16.40 में प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बृहस्पतिवार को संध्या 17.40 में आनंद विहार (दिल्ली) पहुंचेगी. वापसी में डाउन बन कर 15530 आनंद विहार (दिल्ली) से प्रत्येक बृहस्पतिवार रात्रि 23.45 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी. जो शनिवार की रात्रि 00.37 में बेगूसराय स्टेशन आकर 00.39 में सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में साधारण यान के छह, शयनयान के पांच, एसी के थ्री टियर के दो, एसएलआर के दो के साथ कुल 15 बोगी जुड़े हुए हैं. यह ट्रेन सहरसा से खुल कर भाया खगडि़या, बेगूसराय, बरौनी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर, सीतापुर कैंट, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर आनंद विहार (दिल्ली) जायेगी. इस ट्रेन के परिचालन की खबर से बेगूसराय के स्थानीय नागरिकों पंकज कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version