महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र की बारो उत्तरी पंचायत के दरजी टोला मोहल्ले में मंगलवार को आपसी विवाद में लगभग 20वर्षीया महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि मृतका की पहचान बारो उत्तरी पंचायत निवासी मो आजाद की पत्नी जेबा परवीन के रूप में किया गया […]
बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र की बारो उत्तरी पंचायत के दरजी टोला मोहल्ले में मंगलवार को आपसी विवाद में लगभग 20वर्षीया महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि मृतका की पहचान बारो उत्तरी पंचायत निवासी मो आजाद की पत्नी जेबा परवीन के रूप में किया गया है. कटिहार जिले की मंगल बाजार निवासी उक्त महिला की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी. पुलिस घटना के संबंध में जांच-पड़ताल कर रही है.