मुफ्त में लगाया जायेगा पेंटावैलेंट का टीका : डीएम

तसवीर-पत्रकारों को जानकारी देती डीएम सीमा त्रिपाठीतसवीर-11बच्चों को पांच घातक रोगों से बचायेगा पेंटावैलेंट बेगूसराय (नगर). राज्य सरकार के द्वारा शून्य से लेकर एक वर्ष के बच्चों को अब मुफ्त में पेंटावैलेंट टीका लगाने की व्यवस्था सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाया जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी मंगलवार को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

तसवीर-पत्रकारों को जानकारी देती डीएम सीमा त्रिपाठीतसवीर-11बच्चों को पांच घातक रोगों से बचायेगा पेंटावैलेंट बेगूसराय (नगर). राज्य सरकार के द्वारा शून्य से लेकर एक वर्ष के बच्चों को अब मुफ्त में पेंटावैलेंट टीका लगाने की व्यवस्था सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाया जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पेंटावैलेंट टीका बच्चों को पांच घातक रोगों गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपटाइटिस बी, हिमोफिल्स व इन्फ्लुएंजा टाइप बी से बचाव करता है. उन्होंने कहा कि अब बच्चों को अलग-अलग डीपीटी, हेपेटाइटिस बी और निमोनिया का टीका नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के बच्चों को अब तक नौ सूई लगा कर तीन टीके लगाये जाते थे. इनमें से एक महंगा 700 से 800 रुपये का हिमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी का टीका बाजार से खरीद कर लगाना पड़ता था. अब बच्चों को वर्ष भर में नौ की जगह छह टीके ही लगाने पड़ेंगे. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ रिशभ कुमार राणा समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version