संकुलस्तरीय महादलित अल्पसंख्यक व अपिपिछड़ा अक्षर मेला

तेघड़ा. संकुल मध्य विद्यालय, दीनदयालपुर में संकुलस्तरीय महादलित अल्प संख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर मेले का आयोजन बीआरसी में किया गया. उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश प्रसाद ने कहा अभिवंचित वर्गों में शिक्षा का दीप जलाना हर शिक्षित नागरिक का दायित्व है. इससे अशिक्षित महिलाएं साक्षर बन कर अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

तेघड़ा. संकुल मध्य विद्यालय, दीनदयालपुर में संकुलस्तरीय महादलित अल्प संख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर मेले का आयोजन बीआरसी में किया गया. उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश प्रसाद ने कहा अभिवंचित वर्गों में शिक्षा का दीप जलाना हर शिक्षित नागरिक का दायित्व है. इससे अशिक्षित महिलाएं साक्षर बन कर अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में जान सकती है तथा प्राप्त हुनर से आत्मनिर्भर बन सकती है. केआरपी मीना कुमारी ने चल रहे सभी 31 केंद्रों पर उपलब्धि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तालिमी मरकजों एवं अन्य केंद्रों में साक्षर अभियान सफल सिद्ध हो रहा है. इस अवसर पर नवसाक्षर महिलाओं के बीच अक्षर प्रतियोगिता हुई. नवसाक्षरों ने गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों को मनोरंजन किया. मौके पर शमशेर आलम, लोक शिक्षा समिति के सचिव अशोक कुमार, संकुल समन्वयक संजय कुमार, संजीत कुमार, रामनंदन पासवान सहित दर्जनों तालिमी मरकज के स्वयंसेवकों, टोला सेवको एवं महिलाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version