profilePicture

यूको बैंक ने मनाया 73 वां स्थापना दिवस

तसवीर-स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित पदाधिकारीतसवीर-9यूको दीप का किया गया विमोचनबेगूसराय (नगर). बेगूसराय अंचल कार्यालय में यूको बैंक का 73 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी शाखाओं व अंचल कार्यालय बेगूसराय को रोशनी और पुष्प से सजाया गया. बेगूसराय स्थित सभी शाखाओं का कार्य पौधारोपण से शुरू हुआ और प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

तसवीर-स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित पदाधिकारीतसवीर-9यूको दीप का किया गया विमोचनबेगूसराय (नगर). बेगूसराय अंचल कार्यालय में यूको बैंक का 73 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी शाखाओं व अंचल कार्यालय बेगूसराय को रोशनी और पुष्प से सजाया गया. बेगूसराय स्थित सभी शाखाओं का कार्य पौधारोपण से शुरू हुआ और प्रत्येक शाखा ने लगभग खाते खोले एवं एटीएम कार्ड भी वितरित किये गये. मौके पर ग्राहकों को इ-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम से संबंधित गैर वित्तीय सेवाओं की उपयोगिता पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. बैंक के द्वारा अपने स्थापना दिवस पर एटीएम दिवस मनाया गया. अंचल की प्रथम तिमाही पत्रिका यूको दीप का विमोचन किया गया. यूको बैंक की एटीएम में आनेवाले प्रत्येक ग्राहक का स्वागत पुष्प से किया गया. स्थापना दिवस के मौके पर सभी शाखाओं में ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंचल प्रबंधक ने आनेवाले ग्राहकों को और बेहतर सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उपअंचल प्रमुख मनोज कुमार, राज कुमार मीना समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version