नयी मशीन आने से किडनी मरीजों को होगा फायदा
बेगूसराय (नगर) : किडनी की बीमारी एक आम बीमारी है. इसमें डायलिसिस थिरेपी काफी कारगर साबित हो रही है. उपरोक्त बातें एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांडिल्य ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में देश में उपलब्धसबसे श्रेष्ठ डायलिसिस मशीन को लगाया गया है. इस मशीन में स्लेड तकनीक का इस्तेमाल होता […]
बेगूसराय (नगर) : किडनी की बीमारी एक आम बीमारी है. इसमें डायलिसिस थिरेपी काफी कारगर साबित हो रही है. उपरोक्त बातें एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांडिल्य ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में देश में उपलब्धसबसे श्रेष्ठ डायलिसिस मशीन को लगाया गया है.
इस मशीन में स्लेड तकनीक का इस्तेमाल होता है, जो जहर खाये व अचानक किडनी फेल होनेवाले मरीजों के लिए सवरेत्तम वरदान है. डॉ धीरज ने कहा कि पिछले महीने डायलिसिस में मरीजों की संख्या शतक तक पहुंचने के बाद हॉस्पिटल में दूसरी मशीन को लगाया गया है. डॉ धीरज ने बताया कि इस मशीन के आ जाने से किडनी और जहर से पीड़ित मरीजों की मृत्यु दर में काफी कमी आयेगी.