खेल से लोगों में भाईचारा का सामाजिक विकास होता है : एसपी
तस्वीर- समारोह का उदघाटन करते अतिथि तस्वीर-1739वीं बिहार राज्य सीनियर महिला व पुरुष कबड्डी हुईबछवाड़ा. खेल की भावना से लोगों में अनुशासन,चरित्र, बौद्धिक विकास एवं आपसी भाईचारा का सामाजिक विकास होता है. उक्त बातें बेगूसराय एसपी मनोज कुमार ने उच्च विद्यालय, रानी के प्रांगण में भैरव भारती क्लब द्वारा आयोजित 39वीं बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष […]
तस्वीर- समारोह का उदघाटन करते अतिथि तस्वीर-1739वीं बिहार राज्य सीनियर महिला व पुरुष कबड्डी हुईबछवाड़ा. खेल की भावना से लोगों में अनुशासन,चरित्र, बौद्धिक विकास एवं आपसी भाईचारा का सामाजिक विकास होता है. उक्त बातें बेगूसराय एसपी मनोज कुमार ने उच्च विद्यालय, रानी के प्रांगण में भैरव भारती क्लब द्वारा आयोजित 39वीं बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी के उद्घाटन के दौरान कहीं. इसके पूर्व बेगूसराय एसपी एवं समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भावना अत्यंत आवश्यक है. छात्रों में खेल भावना के विकास में छात्र-छात्राओं की मदद के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. इस क्रम में बिहार के कुल 38 जिलों से आये खिलाडि़यों द्वारा हाथी-घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ प्रभात-फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भैरव भारती क्लब के अध्यक्ष अमरजीत राय उर्फ कुकन ने की. मंच संचालन चंद्रशेखर कुमार ने किया. मौके पर तेघड़ा डीएसपी मो अब्दुल्लाह, तेघड़ा इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बिहार राजय कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, जिला सचिव बबुनंदन सिंह, शिक्षक नेता सुधाकर राय, प्रखंड प्रमुख कमल पासवान, जिला पार्षद प्रमिला सहनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया.