अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

तसवीर-घटनास्थल पर लोगों की भीड़तसवीर-19वीरपुर. थाना क्षेत्र के मलयडीह गांव में हसनपुर थाना कांड संख्या 169/14 के आरोपित चंदन कुमार उर्फ अभिषेक अभिनव को 50 लाख रुपये गबन के मामले में गिरफ्तारी के बाद हसनपुर थाने के जेएसआइ नित्यानंद सिंह और स्टेट बैंक के प्रबंधक शंभु प्रसाद सिंह व संजय सिंह को ग्रामीणों ने बंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

तसवीर-घटनास्थल पर लोगों की भीड़तसवीर-19वीरपुर. थाना क्षेत्र के मलयडीह गांव में हसनपुर थाना कांड संख्या 169/14 के आरोपित चंदन कुमार उर्फ अभिषेक अभिनव को 50 लाख रुपये गबन के मामले में गिरफ्तारी के बाद हसनपुर थाने के जेएसआइ नित्यानंद सिंह और स्टेट बैंक के प्रबंधक शंभु प्रसाद सिंह व संजय सिंह को ग्रामीणों ने बंधक बना कर संजात-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर प्रसाद, विपिन सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को घेर लिया. इस मौके पर ग्रामीणों का आरोप था कि चंदन का अपहरण कर लिया गया है. जब तक चंदन को मुक्त नहीं किया जायेगा, तब तक रोड जाम रहेगा. बाद में नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, मुखियापति राजकुमार चौधरी, सरपंच पति संजीव सिंह समेत अन्य लोग पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version