हत्यारोपित ने किया आत्मसमर्पण गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बेगूसराय (कोर्ट) : तेघड़ा थाने की मुशहरी निवासी गणिता देवी को यह नहीं मालूम था कि जिसके साथ घर से भाग कर शादी कर रही है. वही उसकी हत्या कर देगा. हत्या का कारण आरोपित को नौकरी होनेवाला था. इसी हत्याकांड का ग्रामीण आरोपित विपिन राय (मृतका का पति) ने आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन […]
बेगूसराय (कोर्ट) : तेघड़ा थाने की मुशहरी निवासी गणिता देवी को यह नहीं मालूम था कि जिसके साथ घर से भाग कर शादी कर रही है. वही उसकी हत्या कर देगा. हत्या का कारण आरोपित को नौकरी होनेवाला था.
इसी हत्याकांड का ग्रामीण आरोपित विपिन राय (मृतका का पति) ने आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत याचिका दाखिल की. जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी गयी और आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इस मामले में मृतका का भाई राहुल कुमार एवं मृतका की मां राजमहल देवी का बयान 164 तहत दर्ज करायी गयी है. अपने बयान में दोनों ने बताया कि आरोपित मृतका को ट्यूशन पढ़ाता था. इसी दौरान मृतका को प्रेम में फंसा कर भाग कर शादी कर ली. इधर आरोपित को नौकरी होनेवाली थी इसलिए आरोपित ने एक लाख दहेज की मांग की. दहेज नहीं मिलने के कारण 27 सितंबर, 2014 की रात्रि में केरोसिन छिड़क कर हत्या कर दी. घटना की प्राथमिकी मृतका की मां सूचिका ने तेघड़ा थाना कांड संख्या-323/14 तहत दर्ज करायी है.