युवक को गोली मार कर घायल किया
बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित नाकेबंदी कर की गयी छापेमारी किसी आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी तसवीर-घायल युवक / एक कॉलम तसवीर-12मटिहानी. मुफसिल थाना क्षेत्र के पान गाछी के समीप मटिहानी जानेवाली सड़क पर अपराधियों ने छितरौर निवासी विश्वनाथ सिंह के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली मार दी. इस […]
बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित नाकेबंदी कर की गयी छापेमारी किसी आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी तसवीर-घायल युवक / एक कॉलम तसवीर-12मटिहानी. मुफसिल थाना क्षेत्र के पान गाछी के समीप मटिहानी जानेवाली सड़क पर अपराधियों ने छितरौर निवासी विश्वनाथ सिंह के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली मार दी. इस हमले में वे बाल-बाल बच गये. घटना के समय युवक साइकिल से बरौनी जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. गोली चलने की आवाज सुन घटनास्थल के आसपास भगदड़ मच गयी. घटना के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकला. इसके बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. फिर उसे ऑटो पर इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. युवक की मां वीणा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र बीए में पढ़ता है और बरौनी में काम भी करता है. बरौनी जाने के क्रम में ही अपराधियों ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया. उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है. इधर, इस घटना के बाद एसपी मनोज कुमार ने कहा कि गोली मारनेवाले अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. इस घटना को ले आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.