जरू रतमंद लोगों की मदद करें बैंक
जिलास्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक बैंक अधिकारियों से आगे आने की दी नसीहततसवीर-बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठीतसवीर-13तसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-14इंट्रो : सरकार की योजना को सफल बनाने के लिए बैंक को आगे आना होगा, तभी इसका लाभ लोगों को मिल सकेगा. किसान व युवाओं को भी जरूरत होने पर धन की आवश्यकता […]
जिलास्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक बैंक अधिकारियों से आगे आने की दी नसीहततसवीर-बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठीतसवीर-13तसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-14इंट्रो : सरकार की योजना को सफल बनाने के लिए बैंक को आगे आना होगा, तभी इसका लाभ लोगों को मिल सकेगा. किसान व युवाओं को भी जरूरत होने पर धन की आवश्यकता होती है. आज केसीसी सहित अन्य प्रकार के ऋण व सहायता के लिए लोगों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके लिए लोन देने की नीति पारदर्शी बनानी होगी. बेगूसराय (नगर). जरू रतमंद लोगों के लिए बैंकों के आगे आने से ही सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो सकता है. उक्त बातें समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहीं. उन्होंने बैंक कर्मियों से शिक्षा, कृषि, लघु एवं मध्यम उद्योगों सहित केसीसी व बेरोजगारों युवकों को प्रशिक्षण में सहयोग देने को कहा. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समेकित रिपोर्ट एलडीएम से मांग की. इसके अलावा उन्होंने डीबीटीएल योजना की समीक्षा की. मौके पर उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, एडीएम नाबार्ड, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, सभी बैंकों के पदाधिकारी समेत एचबीसीएल, बीपीसीएल व इंडेन गैस एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं, दूसरी ओर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सिमरिया में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने इस मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.