कबड्डी में बेगूसराय की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
पांच अन्य टीम भी है राज्यस्तरीय सेमीफाइनल प्रतियोगिता में कल होगा फाइनल मैच बछवाड़ा. 39वां राज्य स्तरीय बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान उच्च विद्यालय रानी के प्रांगण में दर्शकों ने खेल का आनंद उठाया. इस दौरान महिला वर्ग प्रतियोगिता में भोजपुर, बेगूसराय, बक्सर एवं पटना की टीम सेमीफानइल में पहुंची है. वहीं, […]
पांच अन्य टीम भी है राज्यस्तरीय सेमीफाइनल प्रतियोगिता में कल होगा फाइनल मैच बछवाड़ा. 39वां राज्य स्तरीय बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान उच्च विद्यालय रानी के प्रांगण में दर्शकों ने खेल का आनंद उठाया. इस दौरान महिला वर्ग प्रतियोगिता में भोजपुर, बेगूसराय, बक्सर एवं पटना की टीम सेमीफानइल में पहुंची है. वहीं, पुरुष वर्ग में खगडि़या,बक्सर,समस्तीपुर, बेगूसराय की टीम के बीच शुक्रवार को आयोजित सेमीफाइनल में मुकाबला होगा. क्वार्टर फाइनल कबड्डी में महिला वर्ग की भोजपुर-36, मुजफ्फरपुर 03,सारण-30,बक्सर-43, बेगूसराय-75,खगडि़या,भागलपुर-08,पटना-33 अंक हासिल किया. वहीं, पुरुष वर्ग में समस्तीपुर-12,पटना-29,खगडि़या-31,मुजफ्फरपुर-17,बक्सर,23 सीतामढ़ी,बेगूसराय-85,सारण-08 अंक प्राप्त किया.आयोजक भैरव भारती क्लब के अध्यक्ष अमरजीत राय कुकन ने बताया कि सेमीफाइनल में विजयी टीमों का फाइनल मैच शनिवार को खेला जायेगा. क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव विनय कुमार सिंह,प्रमुख कमल पासवान ने संयुक्त रूप से किया.