प्रोत्साहन राशि नहीं, मिले वेतन व सुविधाएं

आशा ने मांगों को ले दिया धरनातस्वीर-धरना-प्रदर्शन करतीं आशा. तस्वीर-20वीरपुर. विभिन्न मांगों को लेकर आशा ने पीएचसी, वीरपुर के मुख्य गेट के पास गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. मीना देवी, चमचम कुमारी,ममता कुमारी,निशा कुमारी, कुमारी सरिता आदि ने बताया कि मात्र प्रोत्साहन राशि पर दिन-रात काम करते हैं. सम्मान देने के बजाय सरकारी अफसरों के कोपभाजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:03 PM

आशा ने मांगों को ले दिया धरनातस्वीर-धरना-प्रदर्शन करतीं आशा. तस्वीर-20वीरपुर. विभिन्न मांगों को लेकर आशा ने पीएचसी, वीरपुर के मुख्य गेट के पास गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. मीना देवी, चमचम कुमारी,ममता कुमारी,निशा कुमारी, कुमारी सरिता आदि ने बताया कि मात्र प्रोत्साहन राशि पर दिन-रात काम करते हैं. सम्मान देने के बजाय सरकारी अफसरों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. आशा ने प्रोत्साहन राशि नहीं, वेतन और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की. सूचना पाकर आशा को समझाने-बुझाने पहुंचे नगर विधायक सुरेंद्र मेहता को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. विधायक ने विधानसभा सत्र में आशा की समस्याओं को उठाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर सभी कार्यकर्ता शांत हुए. मौके पर आशा ने पीएचसी प्रभारी को अपना मांग पत्र सौंपा.