आत्मा कभी नहीं मरती : डॉ भोला
पूर्व मुखिया की मनी 15 वीं पुण्यतिथि तसवीर- समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-18(आवश्यक)खोदाबंदपुर. प्रखंड की फफौत पंचायत स्थित मालपुर गांव में पूर्व मुखिया स्व राधारमण महतो की 15 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रू प में सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि आत्मा कभी नहीं मरती है. न ही […]
पूर्व मुखिया की मनी 15 वीं पुण्यतिथि तसवीर- समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-18(आवश्यक)खोदाबंदपुर. प्रखंड की फफौत पंचायत स्थित मालपुर गांव में पूर्व मुखिया स्व राधारमण महतो की 15 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रू प में सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि आत्मा कभी नहीं मरती है. न ही सूर्य कभी उगता और डूबता है. शरीर मरता है. मनुष्य का कर्त्तव्य ही उसकी आत्मा होती है, जिसे हमलोग याद करते हैं. मौके पर सांसद ने कहा कि स्व राधा रमण महतो व्यक्तित्व के धनी थे. मौके पर उन्होंने कहा कि राधा बाबू आजीवन गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे. पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. सांसद ने खोदाबंदपुर से लेकर मालपुर गांव होते हुए फफौत पुल तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से पीसीसी सड़क बनवाने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोसपा नेता श्याम बिहारी वर्मा ने की. मौके पर डॉ परमानंद मिश्र, राजनारायण चौधरी, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, राम खेलवान मेहता समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.