सड़क हादसे में एक की मौत, 12 लोग घायल
बखरी (नगर) : थाना क्षेत्र के बखरी लौक्षे के तिनमुहानी पुल के समीप ट्रैक्टर और एक टेंपो के बीच हुई टक्कर में अगुआर निवासी महेंद्र सदा की जहां मौत हो गयी, वहीं 12 लोग घायल हो गये. घायलों में घुटन सदा की पत्नी रीता देवी की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. थाने की पुलिस ने […]
बखरी (नगर) : थाना क्षेत्र के बखरी लौक्षे के तिनमुहानी पुल के समीप ट्रैक्टर और एक टेंपो के बीच हुई टक्कर में अगुआर निवासी महेंद्र सदा की जहां मौत हो गयी, वहीं 12 लोग घायल हो गये.
घायलों में घुटन सदा की पत्नी रीता देवी की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.