माले नेताओं ने की भूख हड़ताल
बेगूसराय (नगर) : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं और मुसेचक विद्यालय की शिक्षा समिति के सदस्यों ने विद्यालय का जमीन का अतिक्रमण करनेवालों के विरोध में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की. इस मौके पर आंदोलनकारियों ने एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद को दिये आवेदन में बताया कि सनहा उत्तर पंचायत के मुसेचक उत्क्रमित […]
बेगूसराय (नगर) : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं और मुसेचक विद्यालय की शिक्षा समिति के सदस्यों ने विद्यालय का जमीन का अतिक्रमण करनेवालों के विरोध में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की.
इस मौके पर आंदोलनकारियों ने एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद को दिये आवेदन में बताया कि सनहा उत्तर पंचायत के मुसेचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा इंदिरा आवास बनाया जा रहा है.
जब अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीण एसकमाल के बीडीओ, सीओ व थानाप्रभारी के पास शिकायत के लिए पहुंचे, तो उन्हें डांट–फटकार कर भगा दिया गया. भूख हड़ताल में रमापति यादव, नूर आलम, जिला सचिव दिवाकर कुमार, डिंपल देवी, सुनील पंडित, भरत पंडित, चंद्रशेखर वर्मा, मो सैफी, उषा देवी समेत अन्य लोग शामिल हुए.