शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

साहेबपुरकमाल. मूकबधिर, मानसिक मंद, बुद्धि दोष एवं दृष्टिदोष मुक्त नि:शक्त बच्चों को प्राथमिक व मध्य विद्यालय में सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा प्रदान करने का तकनीक को लेकर शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बीआरसी में प्रारंभ हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना के तहत समावेशी शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्राथमिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:02 PM

साहेबपुरकमाल. मूकबधिर, मानसिक मंद, बुद्धि दोष एवं दृष्टिदोष मुक्त नि:शक्त बच्चों को प्राथमिक व मध्य विद्यालय में सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा प्रदान करने का तकनीक को लेकर शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बीआरसी में प्रारंभ हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना के तहत समावेशी शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है. इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक कमलेश कुमार एवं महेबुर रहमान मालिक ने बताया कि यह प्रशिक्षण समावेशन मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण है. इस प्रशिक्षण में श्रवण यंत्र, इयर मोल्ड, सफेद घड़ी के साथ पोस्टर एवं चित्रों की सहायता से नि:शक्त बच्चों को पढ़ाने की तकनीकी जानकारी शिक्षकों को दी जायेगी. प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण में भाग लेनेवाले शिक्षकों को पुन: अपने विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देंगे, ताकि सभी शिक्षक तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर बच्चों को पढ़ा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version