दहेज प्रताड़ना का था आरोपित गिरफ्तार

बेगूसराय (कोर्ट). सादे ड्रेस में आयी नगर थाना पुलिस ने जिला अधिवक्ता संघ के मुख्य गेट पर मुंगेर जिले के नया राम नगर थाना निवासी नौ सैनिक जितेंद्र कुमार को ज्योंही पकड़ कर ले जाने लगी, वैसे ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी. लोग जब तक इस मामले को समझ पाते तब तक नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:02 PM

बेगूसराय (कोर्ट). सादे ड्रेस में आयी नगर थाना पुलिस ने जिला अधिवक्ता संघ के मुख्य गेट पर मुंगेर जिले के नया राम नगर थाना निवासी नौ सैनिक जितेंद्र कुमार को ज्योंही पकड़ कर ले जाने लगी, वैसे ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी. लोग जब तक इस मामले को समझ पाते तब तक नगर थाने की पुलिस उक्त सैनिक को पकड़ कर थाना लेकर चली गयी. बाद में पता चला कि गिरफ्तार जितेंद्र कुमार पर साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या 201/14 का दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज है. बताया जाता है कि उक्त सैनिक शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय में भरण-पोषण वाद 166 एम/14 में हाजिर होकर बयान तहरीर दाखिल की थी और न्यायालय अपने अधिवक्ता के साथ जाने के लिए संघ के गेट से निकला था. अधिवक्ता की ओर से पूरी घटना की जानकारी लिखित रू प से न्यायालय में दाखिल की है.