गरीबों के घर तक पहुंचेगा सरकारी लाभ : सीता सिंह
तस्वीर-कंबल का वितरण करते प्रखंड प्रमुख तस्वीर-1नीमाचांदपुरा. ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से गरीबों के बीच कंबलों का वितरण करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर प्रखंड के परिसर में शिविर लगा कर नि:सहाय विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख रीता सिंह और […]
तस्वीर-कंबल का वितरण करते प्रखंड प्रमुख तस्वीर-1नीमाचांदपुरा. ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से गरीबों के बीच कंबलों का वितरण करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर प्रखंड के परिसर में शिविर लगा कर नि:सहाय विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख रीता सिंह और बीडीओ रविशंकर कुमार के हाथों 105 विधवाओं के बीच कंबल बांटे गये. कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख रीता सिंह ने कहा कि नि:सहाय लोगों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित करती है. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों के घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के लिए 15-15 कंबल देना है. इस मौके पर पंसस सुबोध कुमार, मुखिया सरोज कुमार, पूर्व मुखिया टुनटुन राय सहित सभी पंचायत के विकास मित्र उपस्थित थे.