जान मारने की नीयत से अपराधियों ने युवक पर चलायी गोली आरोपित को ग्रामीणों ने की धुनाई
पकड़े गये युवक के पास से पिस्तौल बरामदबेगूसराय सदर अनुमंडल क्षेत्र में अपराध में बेतहाशा वृद्धिनीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के लोदीडीह गांव में शुक्रवार को हथियार से लैस अपराधी ने अमरजीत सिंह को जान मारने की नीयत से हमला बोल दिया. बताया जाता है कि अपराधी ने बगैर कुछ कहे अमरजीत पर गोली फायर कर […]
पकड़े गये युवक के पास से पिस्तौल बरामदबेगूसराय सदर अनुमंडल क्षेत्र में अपराध में बेतहाशा वृद्धिनीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के लोदीडीह गांव में शुक्रवार को हथियार से लैस अपराधी ने अमरजीत सिंह को जान मारने की नीयत से हमला बोल दिया. बताया जाता है कि अपराधी ने बगैर कुछ कहे अमरजीत पर गोली फायर कर दी. हालांकि इस घटना में उक्त युवक बाल-बाल बच गया. फायरिंग की आवाज सुन कर आस-पास के लोगों ने अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोली चलानेवाले उक्त अपराधी की जम कर धुनाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये आरोपित रामबुझन सिंह के पास से एक पिस्तौल बरामद की गयी है. घटना को लेकर अमरजीत सिंह के भाई नवीन सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या 12/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए सिंघौल ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण पुरानी रंजिश सामने आ रहा है. पुलिस गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का वातावरण देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि बेगूसराय सदर अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. नतीजा है कि आमलोगों की नींद हराम हो गयी है. अपराधी सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.