वेतन नहीं, तो कलम बंद हड़ताल पर जायेंगे शिक्षक
तस्वीर-वेतन की आस में पीडि़त नियोजित शिक्षक तस्वीर-17बीहट़ शिक्षा के क्षेत्र में विकास के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है. जब शिक्षा देनेवाले शिक्षक ही भुखमरी के शिकार साबित होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीहट नगर पर्षद अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय, राजवाड़ा, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट एवं वैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय […]
तस्वीर-वेतन की आस में पीडि़त नियोजित शिक्षक तस्वीर-17बीहट़ शिक्षा के क्षेत्र में विकास के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है. जब शिक्षा देनेवाले शिक्षक ही भुखमरी के शिकार साबित होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीहट नगर पर्षद अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय, राजवाड़ा, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट एवं वैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय के नियोजित शिक्षकों को विगत सात महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है. वहीं दूसरी ओर उनका बैंक खाता भी बंद कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नियोजित शिक्षकों में शंभु साह, पूनम कुमारी, पीयूष पान, रंजना कमारी, सरिता कुमारी, बबिता कुमारी, अशोक कुमार मंडल सहित अन्य ने बताया कि मामले की जानकारी बिहार मानव संसाधन के सचिव सहित जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन के माध्यम से दी गयी है. विभागीय लापरवाही के कारण कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की उचित सुनवाई नहीं हुई, तो तीनों विद्यालयों के नियोजित शिक्षक कलम बंद हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे.